
नुमलीगढ़ (असम), 17 अप्रैल (हि.स.)। नुमलीगढ़ दिल दहला देने वाली हत्या के आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है। ड्रग्स की लत और उसके खतरनाक असर ने इलाके में भय का माहौल बना दिया है। उल्लेखनीय है कि नुमलीगढ़ के 2 नंबर पंकाग्रांट क्षेत्र में एक युवक की मुंह में पत्थर और रेत भरकर बेरहमी से हत्या किए जाने के 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपित अब भी खुलेआम घूम रहा है।
ज्ञात हो कि चेन्नई में कार्यरत गगन महतो नामक युवक 13 अप्रैल को एक पुराने केस की तारीख के सिलसिले में 1 अप्रैल को घर आया था। दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही वह घर पहुंचा, बिरेज प्रधान नामक एक कथित दोस्त उसे घर से बाहर ले गया। इसके बाद करीब 3:30 बजे बिरेज ने परिवार को बताया कि गगन शराब के नशे में धलाजान इलाके के पास पड़ा हुआ है।
परिवार मौके पर पहुंचा तो देखा कि गगन के मुंह और नाक में पत्थर और रेत भरे हुए हैं। उसे तुरंत वीके-एनआरएल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने हत्या का शक सीधे बिरेज प्रधान पर जताया है, जो पहले भी मारपीट के केस में शामिल रह चुका है। गांववालों के मुताबिक, बिरेज चाकू और अन्य हथियार लेकर खुलेआम घूमता है और इलाके में कई चोरी की घटनाओं में भी उसका हाथ रहा है।
डर के मारे पीड़ित परिवार पहले कुछ नहीं बोल पाया, लेकिन 3 अप्रैल को उन्होंने नुमलीगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया। बावजूद इसके पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मजबूरी में परिवार को गुरुवार को मीडिया की शरण लेनी पड़ी, तब जाकर मामला सामने आया।
नुमलीगढ़ पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वे आम जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करते हैं। ड्रग्स पर रोक लगाने में भी पुलिस की भूमिका पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
इलाके में चोरी और गैरकानूनी गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है और गरीब परिवारों को न्याय दिलाने की कोई पहल नहीं की जा रही, जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश