मुंबई, 8 जनवरी ( हि. स.) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि देश और समाज को नुकसान पहुंचाने वाले अदृश्य शत्रु से लड़ने के लिए समाज को एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं और इसी तरह के नशीले पदार्थों के माध्यम से कुछ लोग समाज को भ्रष्ट करने का अपराध कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए सतर्क रहें, और युवा सैनिक के रूप में आगे आएं.. यह भी देशभक्ति और समाज की सेवा का एक रूप है, ।
मुख्यमंत्री फड़नवीस आज नवी मुंबई के वाशी स्थित सिडको सभागार में नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय द्वारा आयोजित नशमुक्त नवी मुंबई अभियान आयोजन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.।
इस अवसर पर वन मंत्री गणेश नाइक, प्रसिद्ध अभिनेता और नशमुक्त नवी मुंबई पहल के प्रतीक जॉन अब्राहम, विधायक मंदा म्हात्रे, प्रशांत ठाकुर, महेश बाल्दी, विधान परिषद सदस्य विक्रांत पाटिल, कलेक्टर अशोक शिंगारे, नवी मुंबई नगर आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे और , नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे, आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि यह याद रखना जरूरी है कि नशे के कारण हम अपने जीवन के साथ-साथ देश को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो प्रवाह के साथ चलते हैं, लेकिन अच्छा करने के लिए प्रवाह के विपरीत जाना पड़ता है, क्योंकि इसके लिए शारीरिक शक्ति की बजाय मानसिक शक्ति की आवश्यकता होती है। सीएम फडणवीस ने बताया किनशमुक्त नवी मुंबई अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। गृह मंत्रालय की पहली बैठक में ही पुलिस को बता दिया गया कि हमें नशे के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़नी है. चूँकि सीधी लड़ाई नहीं की जा सकती इसलिए नशीले पदार्थों के देशों को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गृह विभाग को लेकर हुई बैठक में कनाडा का उदाहरण दिया. ड्रग्स के कारण कनाडा सामाजिक रूप से पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। लेकिन भारत नशे के खिलाफ ये जंग जीत सकता है. देश के सभी राज्यों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए और मिलकर इस लड़ाई को लड़ना चाहिए। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम सब मिलकर भारत को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं। इसलिए नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय द्वारा घोषित टोल फ्री नंबर 8828 112 112 का प्रभावी उपयोग करें।
इस मौके पर अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने भाषण में नशा मुक्त नवी मुंबई अभियान आयोजित करने के लिए नवी मुंबई पुलिस को बधाई दी। उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपील की कि वे अपने दोस्तों के बीच एक मिसाल कायम करें और अपने आचरण से एक अच्छे नागरिक के रूप में जीवन व्यतीत करें.।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वन मंत्री गणेश नाईक ने कहा कि अच्छे काम के प्रति जुनून ही असली लत है. इसलिए सभी को अच्छे कार्य के लिए प्रयास करना
चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा