सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

सिलीगुड़ी, 17 मार्च (हि. स.)। वाहन की टक्कर में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम बिक्रम राय (25) है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रविवार रात जन्मदिन की पार्टी से बिक्रम घर वापस लौट रहा था। तभी बंगाल सफारी पार्क के पास एक वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। घटना में बिक्रम के सिर पर गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद घायल बिक्रम को सेवक रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पूरा परिवार टूट गया है जबकि पूरे इलाके में मातम छा गया है। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर