यूरोपीय देशों के लिए कोलकाता से सीधी उड़ानों पर तृणमूल का प्रस्ताव, भाजपा ने दिया समर्थन

कोलकाता, 05 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन एक दुर्लभ राजनीतिक घटना देखने को मिली, जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक प्रस्ताव पर सहमति जताई। यह प्रस्ताव कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूरोपीय देशों के लिए सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने से संबंधित था।

पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही कोलकाता से यूरोपीय देशों के लिए सीधी उड़ानों की मंजूरी दे रखी है।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पहले से ही विश्व हवाई सेवा समझौते और ओपन स्काई समझौते के तहत सूचीबद्ध है। ऐसे में केंद्र सरकार से नई मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि वे सभी संबंधित पक्षों से बातचीत शुरू करें। राज्य सरकार को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भी आवेदन करना चाहिए। अगर कोई बाधा आती है तो भाजपा के विधायक दल की ओर से हम इस मुद्दे को केंद्र सरकार के साथ उठाएंगे और संबंधित केंद्रीय मंत्री से भी बात करेंगे। हम इस प्रस्ताव का पूरी तरह समर्थन करते हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार में बाधा एक मजार की वजह से आ रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री जैसे फिरहाद हाकिम और सिद्दीकुल्ला चौधरी को इस संरचना को स्थानांतरित करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मुद्दे पर बुनियादी ढांचा बाधाओं को दूर करने के प्रयास करने चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए नेता प्रतिपक्ष का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर