रोहतक, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के गांव रिठाल नरवाल में एक समारोह के बाद टेंट हटाते वक्त बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव रिठाल नरवाल निवासी कृष्ण ने बताया कि गांव में कुलदीप के घर पर एक समारोह का आयोजन था, जहां पर बलराज द्वारा टेंट लगाया गया था।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद बलराज के कहने पर उसका भतीजा राहुल टेंट हटाने लगा तो टेंट की लोहे की पाइप गली में जा रही बिजली की तार से छू गई, जिसके चलते करंट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। कृष्ण ने पुलिस को बताया कि वह बलराज को कई बार उसके भतीजे को अपने साथ काम पर ले जाने के लिए मना किया था, लेकिन वह हमेशा राहुल को प्रलोभन देकर अपने साथ उसे काम पर ले जाता रहा। पुलिस ने इस संबंध में कृष्ण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



