असंतुलित डीसीएम पलटी, दबकर खलासी की मौत

मीरजापुर, 29 नवंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के बेला जंगल में शुक्रवार की सुबह एक डीसीएम असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में केबिन में बैठे खलासी की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद चालक माैके से फरार हाे गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खलासी विशाल (30) को गंभीर हालत में सीएचसी मड़िहान भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रक मालिक से संपर्क कर घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर