सांबा में एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया मृत

जम्मू, 21 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में शुक्रवार को एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी का एक 25 वर्षीय युवक जम्मू के बडी ब्राह्मणा के सरोर इलाके में रेलवे लाइन के पास रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया है। मृतक की पहचान राजा इबरार खान पुत्र अब्दुल रहमान खान निवासी सरोला मंजाकोट, राजौरी के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर