मीरजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। विन्ध्याचल पुलिस ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर गठित टीम ने ग्राम नीबी गहरवार के पास से धर्मेन्द्र कुमार निषाद को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखी गई 6 शीशी (375ml) और 4 शीशी (180ml) शराब बरामद हुई। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह गिरफ्तारी प्रशासन की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की मंशा को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा