हिसार : सरकारी नौकरियां पाने में ग्रामीण युवा पड़ रहे शहरी युवाओें पर भारी
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
नौकरी पाने वालों में 76 फीसदी युवा ग्रामीण, 13 फीसदी ने स्कूलों में पढ़ा सामान्य ज्ञान हरियाणवी सामान्य ज्ञान होना ग्रामीण युवाओं के लिए बना वरदान
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में सी एवं डी ग्रुप की सरकारी नौकरियों में ग्रामीण क्षेत्रों के युवा शहरियों पर भारी पड़े हैं। एक सामाजिक संस्था की ओर से करवाए गए सर्वे से सामने आया है कि विगत पांच वर्षें में सरकारी द्रारा विज्ञापित नौकरियों में से 76 फीसदी ग्रामीण युवाओं को मिली है।
हरियाणा की सरकारी नौकरियों में 20 से 25 फीसदी हरियाणा सामान्य ज्ञान बतौर सिलेबस शामिल होने से ग्रामीण युवाओं को इसका खासा लाभ मिला है। इससे भी बड़ी बात यह है कि चयनित ग्रामीण युवाओं के मध्य हुए इस सर्वें से सामने आया है कि उनके स्कूल में किसी न किसी रुप में हरियाणा सामान्य ज्ञान पढ़ाया गया, जिसका लाभ उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में मिला। सरकारी नौकरियों में चयनित युवाओं में से 87 फीसदी युवाओं ने कहा कि उन्हें अपनी प्राईमरी कक्षाओं से हरियाणा प्रदेश की सामान्य ज्ञान से पढ़ने या प्रत्यक रुप से जुड़ाव होने का लाभ मिला। इसमें से 50 फीसदी ने माना की उनके बुर्जगों से भी उन्हें हरियाणवी संस्कृति का ज्ञान मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के 13 फीसदी युवा ऐसे हैं, जिन्होंने स्कूल में बतौर सिलेबस हरियाणा सामान्य ज्ञान भी पढ़ा है। इसमें बड़ी बात यह है कि शहर के चयनित 24 युवाओं ने आधे से अधिक युवाओं ने अलग-अलग स्थानों पर कोचिंग लेकर नौकरियों में अपना स्थान पक्का किया है। बड़ी बात यह है कि गांव में चयनित 38 फीसदी युवाओं ने सरकारी नौकरी की अपने स्तर पर तैयारी की हैं। उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान की कोई मदद नही ली।
लाइब्रेरी बनी वरदानइस सर्वे के दौरान सामने आया कि कुल चयनित युवाओं में से 57 फीसदी युवाओं ने लाइब्रेरी की मदद ली है। दूरदराज के गांव में जहां 81 प्रतिशत युवाओं ने लाइब्रेरी की मदद ली है, वहीं शहरों में ई- लाइब्रेरी युवाओं के लिए वरदान साबित हुई है। सर्वाधिक चयन देने वाले युवाओं की स्वयं सेवी संस्थाओं व अध्यापकों एवं स्कूलों ने भी अपने-अपने स्तर पर सहयोग दिया है।
स्कूलों में पढ़ेंगे हरियाणा सामान्य ज्ञाननिजी संस्था के सर्वे से सामने आया कि वर्ष 2025 से प्रदेश के 21 से 23 फीसदी स्कूलों में हरियाणा सामान्य ज्ञान को बतौर सिलेबस शामिल किया जाएगा। सर्वें से सामने आया कि अंधिकांश स्कूल संचालक यह मानते हैं कि सरकारी नौकरियों पानी में हरियाणा सामान्य ज्ञान सहयोगी साबित हो रहा है। इसमें बड़ी बात यह है कि कल तक हरियाणवीं भाषा या हिन्दी को दूसरे दर्जें पर रखने वाले छह फीसदी स्कूलों में भी हरियाणा सामान्य ज्ञान को अपने पाठय क्रम में शामिल कर रहें हैं।
सर्वाधिक चयन देने वाले गांवहरियाणा में सी और डी ग्रुप स्तर की सरकारी नौकरियों में सर्वाधिक सिलेक्शन देने वाले गांवों/ क्षेत्रों में सतनाली-महेंद्रगढ़, पाई-कैथल, चांग-भिवानी, भूना-फतेहाबाद, दूबलधन-झज्जर, गोरखपुर-फतेहाबाद, पाबड़ा-हिसार, बरवाला-हिसार, दनौदा-जींद, डीग-कैथल, धनाना-दिनोद-भिवानी का नाम शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर