विवाह से दाे दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, शादी की खुशियां गम में बदली

बिजनौर, 16 अप्रैल ( हि.स.)। बिजनौर थाना क्षेत्र के गांव सिपाही वाला में बुधवार को एक 26 वर्षीय युवक का शव गांव के ही खेत में शीशम के पेड़ से लटकता मिला। युवक ने प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। परिजनों का कहना है कि युवक अपनी शादी को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

पिता देवेंद्र सिंह ने बताया ​कि बेटा अंकित कुमार मंगलवार से लापता था। बुधवार को गांव के ही बलवीर के खेत में शीशम के पेड़ से लटका अंकित का शव मिला है। घटना की जानकारी पर थाना स्योहारा प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मय फोर्स संग मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार ने अंकित की शादी तय कर दी थी। दो दिन बाद बारात थी, जिसको लेकर तैयारियां चल रही थी। वहीं, अंकित इस रिश्ते से खुश नहीं था और इसी कलह और मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर लिया।

पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि बेटे ने अपनी इच्छा के विरुद्ध तय की गई शादी को लेकर कई बार असहमति जताई थी, लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते मामला आगे बढ़ता गया। अंकित स्वभाव से शांत था, लेकिन कुछ दिनों से काफी उदास और चुप-चुप रहने लगा था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर