टैरिफ परिवर्तन के बीच अमेरिकी डाक सेवा फिर शुरू करेगी चीन में पार्सल डिलीवरी

वाशिंगटन, 05 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) ने अस्थायी निलंबन के बाद एक बार फिर चीन और हांगकांग से पार्सल स्वीकार करने की घोषणा की है। यह निर्णय हाल ही में किए गए टैरिफ परिवर्तनों के बीच लिया गया है।

यूएसपीएस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वह सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर नए चीन टैरिफ के लिए एक प्रभावी संग्रह प्रणाली विकसित कर रहा है, जिससे पार्सल डिलीवरी में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित किया जा सके।

अमेरिकी प्रशासन ने चीनी उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है और डी मिनिमिस छूट को समाप्त कर दिया है, जिसके तहत 800 डॉलर से कम मूल्य के पैकेज शुल्क मुक्त अमेरिका में प्रवेश कर सकते थे। इस बदलाव का प्रभाव कई खुदरा विक्रेताओं, जैसे टेमू, शीन और अमेज़न पर पड़ा है, जो इस प्रावधान का उपयोग कर अमेरिकी ग्राहकों तक उत्पाद पहुंचाते थे।

न्यूयॉर्क स्थित कंसल्टेंसी सप्लाई चेन कंप्लायंस की सह-संस्थापक मॉरीन कोरी ने इस नीति परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए किसी को भी पर्याप्त समय नहीं मिला। उन्होंने स्पष्ट निर्देशों की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे व्यवसायों को अचानक हुए इस बदलाव के अनुरूप ढलने में सहायता मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर