नशा वैश्विक आपदा व युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती : डॉ. एलआर बिश्नोई

युवा खुद को नशे से बचाएं व जनता को भी जागरूक

करे

दयानंद कॉलेज में नशे पर जागरूकता कार्यशाला का

आयोजन

हिसार, 4 अप्रैल (हि.स.)। सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी

एवं मेघालय से पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई ने कहा है कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारियां

का निर्वहन करते हुए न केवल स्वयं को नशे की गिरफ्त से बचाना है बल्कि जन साधारण को

जागरुक भी करना है। उन्होंने कहा कि नशा अनेक प्रकार की मानसिक और शारीरिक व्याधियों

का कारण बनता है और आर्थिक उन्नति में बाधक है।

डॉ. एलआर बिश्नोई शुक्रवार काे यहां के दयानंद कॉलेज में नशे

पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं को संबाोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशे

के कारण व्यक्ति सामाजिक दूरी महसूस करता है। नशे के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां

होती हैं। इनमें मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़ों का कैंसर, दिल का कैंसर

आदि शामिल हैं। नशा मुक्ति से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है, जो समृद्धि,

सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि आज का युवा भविष्य की नींव

है। यह बात सौ फीसदी सही भी है क्योंकि अगर मन में युवा ठान लें तो कोई भी कार्य करना

उनके लिए असंभव और मुश्किल नहीं है। यह कहा भी जाता है कि जिस और जवानी चलती है उस

ओर जमाना चलता है, लेकिन यह भी सत्य है कि स्वस्थ तन और मन ही एक सुदृढ़ समाज का निर्माण

कर सकता है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह मुख्य

अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नशा आज एक बड़ी समस्या बन गई है, जो

समाज में अधिकतर व्यक्तियों विशेष कर युवा वर्ग में एक गहरी जड़ बना चुका है। इसलिए

युवाओं को इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का आयोजन एंटी ड्रग सैल, एनएसएस इकाइयों

और एनसीसी विंग (वायु और सेना) के संयुक्त तत्वावधान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के

संयोजक व महाविद्यालय की नशा निरोधक सेल के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई ने

कहा कि युवाओं को नशे से खुद को बचाना ही नहीं, बल्कि इतने सामर्थ्यवान बनाना है कि

वे दूसरों को नशा करने से रोक सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने खुद नशा नहीं करने,

समाज को नशे से बचाने और नशे की आदत को जड़ से समाप्त करने के लिए शपथ भी ली। डॉ. सुरेन्द्र

बिश्नोई ने मुख्य वक्ता का इतनी उपयोगी जानकारी सरल व सहज संवाद रूप में सांझा करने

पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. आदित्य कुमार, लेफ्टिनेंट (डॉ.) हेमंत शर्मा, प्रो.

मंजू शर्मा, प्रो. चेतन शर्मा, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. छवि मंगला, प्रो. शालू रानी,

डॉ. सुनीता लेगा, डॉ. अर्चना मलिक, प्रो. नरेंद्र कुमार व सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर