जलपाईगुड़ी में युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

जलपाईगुड़ी, 26 सितंबर (हि. स.)। शुक्रवार तड़के जलपाईगुड़ी में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन के पास 2 नंबर गुमटी इलाके में सुबह स्थानीय लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान शहर के दिनबाजार इलाके के निवासी शेखर ज्योतिषी के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेखर दिनबाजार में फल बेचने का काम करता था। उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

परिजनों का कहना है कि शेखर नशे की लत से पीड़ित था और अक्सर घर से अकेले निकल जाया करता था। हालांकि, परिवार ने युवक की मौत की असली वजह जानने के लिए पुलिस जांच की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर