कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
कोलकाता, 04 अक्टूबर (हि.स.) । महानगर कोलकाता में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसकी वजह से दुर्गा पूजा के समय पूजा आयोजकों और पंडाल घूमने वालों के आनंद में खलल पड़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, कोलकाता का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
बीते 24 घंटों के दौरान कोलकाता में 22.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस (-0.3) और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस (+0.1) रहा। वहीं, कोलकाता का अधिकतम आर्द्रता स्तर 97 फीसदी और न्यूनतम 69 फीसदी दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, मिदनापुर और पुरुलिया जैसे जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने इस निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से पूरे राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर