हावड़ा में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के पीछे मिला युवक का सड़ा-गला शव
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

हावड़ा, 05 जून (हि. स.)। जिले के जगतबल्लभपुर मुंशीरहाट चांदनी मोड़ के पास लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के पीछे झाड़ी में एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पीछे झाड़ी में शव पड़ा देखा। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और कर यहां झाड़ी में फेंका गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जांचकर्ताओं ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, स्थानीय लोगों ने सबसे पहले हमें इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय