समालखा में पिस्तौल के बल पर मारपीट कर युवक की बनाई विडियो, मामला दर्ज

पानीपत, 12 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के समालखा कस्बे में एक युवक को घर से बुलाकर मारपीट करके वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में आशीष निवासी नामुंडा ने बताया कि शुक्रवार देर रात उसके पास उज्जवल नामक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि वह उससे मिलना चाहता है, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया। कुछ देर बाद उज्जवल व उसका भांजा अंशल गुलिया उसके घर आए और उससे कहने लगे कि हम तेरे लिए रेपर लेके आए है और वो तुझे चलाना है। वह उनके साथ गाड़ी में रेपर देखने चल पड़ा। जब वे नहर पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी रोक दी और नीचे उतरकर उससे कहा कि अपने दोस्त साहिल से फोन पर बात करा।

डर के चलते उसने साहिल को फोन मिला दिया तो दोनों साहिल के साथ गाली-गलौज करने लगे व जान मारने की धमकी दी। यह सुनकर वह उनसे खुद को छुड़वाकर भागने लगा तो उन्होंने रास्ता रोक लिया। अंशुल ने बैट से उसकी टांगों व हाथों पर वार करने शुरु कर दिए और उज्जवल ने गाड़ी से पिस्तौल निकाली और उसके माथे पर तानकर उसकी वीडियो भी बनाई। एसएचओ थाना समालखा ने बताया कि आशीष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर