जिला परिषद की बैठक में अधूरी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

लोहरदगा, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में अधूरी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखण्डों में जल-नल योजना के वर्तमान स्थिति की जानकारी जिला परिषद सदस्यों की ओर से दी गई। नंदिनी जलाशय से जलापूर्ति नहीं होने पर चर्चा की गई। पंचायतवार स्वास्थ्य जांच शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जाने का निर्देश दिया गया।
पेशरार में ओनेगड़ा में अधूरे ब्रिज निर्माण, भण्डरा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पेयजल उपलब्ध कराने, भैसमुंदो में सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा संबंधी, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द फसल बीमा योजना का लाभ दिये जाने, किस्को प्रखण्ड में बालाटोली पुल मरम्मति, बिजली के तारों को निर्धारित उंचाई पर स्थापित करने, दुर्घटना संबंधित क्षेत्र में घुमावदार सड़क के पास मिरर लगवाने,सदर अस्पताल में ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित अन्य बिंदुओं पर सदस्यों की ओर से ध्यान आकृष्ट कराया गया । इस पर पदाधिकारियों को जिला परिषद अध्यक्ष की ओर से निर्देश दिया गया। किस्को प्रखण्ड में पुस्तकालय में बच्चों को पठन-पाठन के लिए काउंसलिंग का निर्देश दिया गया। कुडू प्रखण्ड में विधि-व्यवस्था और हाथियों के जरिये समय-समय पर नुकसान पहुंचाने को लेकर सीसीटीवी अधिष्ठापन के लिए विशेष निर्णय लिये गये। बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखण्ड प्रमुख और सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर