अमृतसर में स्पेशल डीजीपी और कमिश्नर की रेड:नशा तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई, घरों में छानबीन जारी

अमृतसर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। आज स्पेशल डीजीपी शशी प्रभा द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के साथ मिलकर कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया के लोगों के घरों में छानबीन की। पुलिस ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने 1 मार्च से 24 अप्रैल 2025 तक 221 मामले दर्ज किए। इस दौरान 471 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 43 किलो 695 ग्राम हेरोइन बरामद की। साथ ही 2 किलो 219 ग्राम अफीम, 6187 मादक कैप्सूल और टैबलेट, 13 किलो भुक्की जब्त की। तस्करों से 59 लाख 32 हजार 240 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई। पुलिस ने 27 वाहन भी जब्त किए हैं। विशेष डीजीपी शशि प्रभा दुबे ने 25 अप्रैल को अमृतसर में चल रहे तलाशी अभियान की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौजूद रहे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित 41 भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता फैला रही पुलिस स्कूल-कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैला रही है। नशे के शिकार लोगों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा जाएगा। नशा तस्करों की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन 112 या अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम (77101-04818) पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस ने एक जनवरी से 24 अप्रैल तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 283 मामले दर्ज कर 604 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और निम्नलिखित बरामदगी की:- 70 किलोग्राम 287 ग्राम हेरोइन, अफीम 06 किलो 519 ग्राम, आइस ड्रग 372 ग्राम (मेथैम्फेटामाइन), मादक गोलियां/कैप्सूल 58,3035. इंजेक्शन 1550, भुक्की 13 किलो, ड्रग मनी 84 लाख 58 हजार 850 रुपए और वाहन 41 (मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त दो व चार पहिया वाहन) एनडीपीएस अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत वांछित 162 भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया है।

   

सम्बंधित खबर