जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी आज:अमृतसर में कलाकारों ने पेंटिंग बनाकर दी श्रद्धांजलि, पीएम-गृहमंत्री ने भी शहीदों को किया याद

अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार की 106वीं बरसी अमृतसर। जलियांवाला बाग नरसंहार को आज 106 साल पूरे हो गए हैं। इस काले दिन का इतिहास आज भी सबको झकझोर कर रख देता है। इस दिन जान गंवाने वाले लोगों की याद के लिए सरकारी समूह दोपहर को आयोजित किया जाता है जबकि शहर के आर्टिस्ट सुबह ही उन्हें याद करने पहुंच जाते हैं और अपनी कला से उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। शहर के विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के पेंटिंग आर्टिस्ट पचरंग संस्था के तहत सुबह से जलियांवाला बाग में पेंटिंग कर रहे हैं।जिसके बाद दोपहर तीन बजे सरकारी समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें डीसी साक्षी साहनी के अलावा मंत्री और विधायक हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने किया याद इस काले दिन को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जाहिर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जलियांवाला बाग के शहीदों को नमन- PM पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी। यह वास्तव में हमारे देश के इतिहास का एक काला अध्याय था। उनका बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया। पीएम बोले- नरसंहार भारत के स्वतंत्रता संग्राम का वह काला अध्याय केंद्रीय गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा- जलियांवाला बाग नरसंहार भारत के स्वतंत्रता संग्राम का वह काला अध्याय है, जिसने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया। अमानवीयता की पराकाष्ठा तक पहुंच चुकी अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता से देशवासियों में जो रोष उत्पन्न हुआ, उसने आजादी के आंदोलन को जन-जन का संग्राम बना दिया।

   

सम्बंधित खबर