जत्थेदार गड़गज्ज ने सिख नौजवान हर्षदीप सिंह को किया सम्मानित

अमृतसर| श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने विदेश में कठिनाइयों का सामना करते हुए साबत सूरत सिख रहकर अपनी मेडिकल पढ़ाई जारी रखने वाले हर्षदीप सिंह को सम्मानित किया। बठिंडा जिले के तलवंडी साबो निवासी हर्षदीप सिंह और उनकी बहन बीबी गुरप्रीत कौर उज्बेकिस्तान स्थित ताशकंद यूनिवर्सिटी एमबीबीएस की पढ़ाई करने विदेश गए थे। कोर्स के दौरान प्रोफेसर ने हर्षदीप सिंह के समक्ष शर्त रखी कि अगर वह सर्जरी क्लास में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उन्हें अपनी दाढ़ी कटवानी होगी। ऐसे में हर्षदीप सिंह ने बाल कटवाने के बजाय विदेश में अपनी मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी। मामला सुलझने के बाद, ताशकंद मेडिकल अकादमी ने हर्षदीप सिंह को दाढ़ी के बाल सहित सर्जरी की कक्षा आयोजित करने की लिखित अनुमति दे दी।

   

सम्बंधित खबर