अमृतसर | भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) की गतिविधियों पर लगाम कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शुक्रवार को पंजाब के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले के एक थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में की गई। यह छापेमारी गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई, जिसमें कई संदिग्ध डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन और दस्तावेज़ बरामद किए गए। एनआईए के निशाने पर अमेरिका में बसे बीकेआई के ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशियां, उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी, और अन्य अंतरराष्ट्रीय संपर्क थे। पाकिस्तान में बैठे बीकेआई के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी हैप्पी, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों पर हाल के दिनों में हुए ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। जांच में सामने आया है कि गुरदासपुर में पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में गिरफ्तार आरोपी ने यह हमला हैप्पी और शमशेर के निर्देशों पर किया था। बीकेआई के विदेशों में सक्रिय ऑपरेटिव्स भारत में आतंक फैलाने के लिए साजिश रच रहे थे। इसमें स्थानीय युवाओं की भर्ती, ट्रेनिंग, हथियार और विस्फोटक की सप्लाई, और फंडिंग जैसे कई अहम पहलू शामिल हैं।



