बरनाला में टीचर्स ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला:लाठीचार्ज का विरोध, बोले-पगड़ी उतारने की कोशिश, मंत्री और SHO की बर्खास्तगी की मांग

पंजाब के बरनाला में शुक्रवार को डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के गांव में बेरोजगार शिक्षकों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में किया गया। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर रोष दिखाया। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को 5994 बेरोजगार शिक्षक ज्ञापन देने गंभीरपुर गांव गए थे। वहां पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने एक शिक्षक को थप्पड़ मारा और उसकी पगड़ी उतारने की कोशिश की। पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन शिक्षक संगठन ने इस घटना को हमला करार दिया है। उनकी मांग है कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और संबंधित एसएचओ को पद से हटाया जाए। साथ ही 5994 शिक्षकों की लंबित भर्ती को पूरा किया जाए। संगठन ने 24 और 25 अप्रैल को पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

   

सम्बंधित खबर