बरनाला में घर में लगी आग:सामान जलकर राख, गैस सिलेंडर से हुआ रिसाव, बाल-बाल बचा परिवार

पंजाब के बरनाला में आज एक व्यक्ति के घर में गैस रिसाव से आग लग गई। घटना हमीदी गांव में जीता सिंह के घर में दोपहर करीब 3 बजे गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण रसोई में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पंचायत सदस्य जगजीत सिंह ने बताया कि आग से रेफ्रिजरेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। मजदूर परिवार को बहुत नुकसान हुआ है। हालांकि, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। कांग्रेस नेता बलवंत राय शर्मा हमीदी, पंच जगजीत सिंह और ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

   

सम्बंधित खबर