बरनाला में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन:पहलगाम हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका, भाईचारे के लगाए नारे
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

बरनाला में मुस्लिम समुदाय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। गांव महल कलां में जुमे की नमाज के बाद समुदाय ने हमले की निंदा की। उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महल कलां में मुस्लिम नेता डॉ. मिट्ठू मुहम्मद ने कहा कि सच्ची मानवता प्यार बांटने में है। मुस्लिम समुदाय हर आतंकी हमले के खिलाफ एक आवाज से खड़ा है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या निंदनीय है। आतंकवाद का पुतला जलाया चूहाणके कलां गांव में मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध जताया। मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के स्टेट सदस्य हामिद मोहम्मद ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों का कोई धर्म नहीं होता। प्रदर्शन में 'आतंकवाद मुर्दाबाद', 'पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दो' और 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई' जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान मानवता, भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया।