पहलगाम हमले के खिलाफ बरनाला में प्रदर्शन:हिंदू संगठनों ने रोष मार्च निकाला, पाकिस्तान का झंडा जलाया

पंजाब के बरनाला में हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने सदर बाजार तक रोष मार्च निकाला। एडवोकेट दीपक राय जिंदल और नीलमणि समाधिया ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों पर गोलियां चलाई गईं। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को कुचल देना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। आतंकवाद विरोधी नारे भी लगाए। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, बजरंग दल के संयोजक राहुल बाली, रामकुमार व्यास समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर