नारनौलः गांवों के जोहड़ों को नहरी पानी से भरा जाएगाः कंवर सिंह

नारनाैल, 9 मई (हि.स.)। जिले के दो गांवों में छह करोड़ रुपये की लागत से जोहड़ों को नहरी पानी से भरा जाएगा। जिसकी पाइप लाइन का कार्य शुरू हो गया है। इस योजना से आसपास के लगते गांवों के भूमिगत जल स्तर में भी काफी सुधार होगा। महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शुक्रवार को बताया कि अटल भूजल योजना के तहत भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के लिए गांव बुडीन और जोनावास में पंप हाउस नंबर दो और तीन से जाने वाली पाइपलाइन का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

इन दोनों गांवों को प्रेशर वाली पाईप लाइन बिछाकर कर नहरी पानी से जोड़ कर जोहड़ों को भरा जाएगा। इसमें लगभग छह करोड़ रुपए सिंचाई विभाग द्वारा खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के लिए भी चुनौती बनती जा रही है। जलस्तर सुधारने के लिए विभाग की ओर से भी कई नीतियां बनाई जा रही हैं। गांव में जल संकेतक बोर्ड और पीजो मीटर भी लगें हैं। किसानों को भी बारिश के पानी के संचयन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि गांव बुड़ीन और जोनावास के ग्राम पंचायतों ने पाइपलाइन के लिए प्रस्ताव पास कर विधायक कंवर सिंह यादव को दिए गए थे। इसके बारे में विधायक कंवर सिंह द्वारा सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को अवगत करवा था कि इस कार्य को जल्द पूरा करवाया जाए। अब इन दोनों गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में नहर से गांव बुडीन में बाबा बेला वाला जोहड़ और एक अन्य जोहड़ को भरा जाएगा। वहीं गांव जोनावास में जोहड़ की खुदाई करवा कर उसको पाइपलाइन के द्वारा पानी से भरा जाएगा। इस योजना से आसपास के लगते गांवों के भूमिगत जल स्तर में भी काफी सुधार होने की संभावना है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राजेश खत्री, राजेश कुमार अभियंता सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़, एसडीओ सुरेंद्र जांगड़ा, जेई बीरेंद्र, जेई सुनील कुमार सहित अन्य सिंचाई विभाग के अधिकारी और दोनों गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर