बरनाला में आसमानी बिजली से गेहूं की फसल में आग:साढ़े तीन एकड़ फसल और पांच एकड़ भूसा जला, ट्रैक्टरों की मदद से रोकी
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

पंजाब के बरनाला में आसमानी बिजली गिरने से गेहूं की फसल में आग लग गई। इस हादसे में किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना कुरड गांव की है। गांव के सरपंच सुखविंदर दास बावा ने बताया कि बीती रात तेज बारिश और हवा के दौरान यह घटना हुई। फायर ब्रिगेड और किसानों ने ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाया। आग में गुरदास सिंह की डेढ़ एकड़ और गुरचरण सिंह की दो एकड़ गेहूं की फसल जल गई। इसके अलावा प्रीतम सिंह ग्रेवाल की डेढ़ एकड़ पराली समेत कुल पांच एकड़ भूसे का नाड भी जलकर राख हो गया। सरपंच ने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।