बठिंडा में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़:तलवंडी साबो के मैरिज पैलेस में पुलिस की रेड, हुक्का-तंबाकू और हरियाणा की शराब बरामद
- Admin Admin
- Apr 28, 2025

पंजाब में बठिंडा पुलिस ने तलवंडी साबो स्थित कोहिनूर मैरिज पैलेस में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपीडी जसमीत सिंह ने बताया कि थाना तलवंडी साबो पुलिस को सूचना मिली थी कि कोहिनूर मैरिज पैलेस में स्टॉल लगाकर अवैध कैसीनो चलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मैरिज पैलेस के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में मिला हुक्का और तंबाकू की पेटियां छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से हुक्का, तंबाकू की पेटियां, विभिन्न प्रकार के स्ट्राइकर और हरियाणा से लाई गई अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा सिगरेट की पेटियां और नोट गिनने की मशीन भी जब्त की गई है। पुलिस ने कैसीनो संचालक रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बठिंडा पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।