बठिंडा में हेरोइन समेत गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड गिरफ्तार:20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद, दोनों की शादी समारोह में हुई थी मुलाकात
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

बठिंडा पुलिस ने एनएफएल कॉलोनी चौक के पास से एक प्रेमी-प्रेमिका को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी खुशप्रीत सिंह के अनुसार, सीआईए स्टाफ टू की टीम ने आरोपियों से 100 ग्राम हेरोइन और 20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में श्री तरनतारन साहिब के पगोता के रहने वाले 22 वर्षीय भगवंत सिंह और बठिंडा के गुरु नानक नगर की 20 वर्षीय गुरवीर कौर शामिल हैं। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। भगवंत सिंह पर पहले से ही जालंधर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ड्रग्स कहां से लाते थे और कहां सप्लाई करते थे। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।