बठिंडा में बाइक टकराने पर युवक को पीटा:6 लोगों ने घेरा; लोहे की रॉड-डंडों से हमला, सिर पर गंभीर चोटें

बठिंडा में किशोरी राम रोड पर बाइक टकराने के विवाद में एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। बुधवार को 5-6 लोगों ने उसे घेरकर लोहे की रॉड व डंडों से हमला किया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार घायल की पहचान जोगी नगर के रहने वाले अरुण कुमार (30) के रूप में हुई है। अरुण कुमार की बाइक दूसरे बाइक चालक से टकरा गई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने अपने करीब छह साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर अरुण को घेर लिया और लोहे की रॉड व डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमले में अरुण के सिर पर गंभीर चोटें आईं। मामले की जांच में जुटी पुलिस नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वॉलंटियर यादविंदर कंग को घटना की जानकारी मिली। वे तुरंत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल अरुण को सिविल अस्पताल ले गए। थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरजोत सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर