फरीदकोट में फायरिंग करने वाला निकला फौजी:सैनिक की स्कॉर्पियो पर चलाई थी गोली, आरोपी को पकड़ने के लिए नाभा पहुंची पुलिस

फरीदकोट में सैनिकों पर फायरिंग का आरोपी निकला सेना का ही जवान। फरीदकोट पुलिस ने एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है। एक सप्ताह पहले गांव बेगूवाला में दो सैनिकों पर हुई फायरिंग का आरोपी खुद एक सैन्य कर्मी निकला है। पुलिस ने 77 आर्म्ड रेजिमेंट नाभा में तैनात निरवैर सिंह को इस मामले में नामजद किया है। आरोपी फिरोजपुर जिले का रहने वाला है और इन दिनों पटियाला के नाभा में तैनात है। घटना वाले दिन 2 अप्रैल को गांव बेगूवाला में सैन्य क्षेत्र के पास ड्यूटी कर रहे दो सैनिकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था, जिसमें थाना सदर फरीदकोट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की थी। अब पुलिस ने जांच के आधार पर फिरोजपुर के गांव तूत निवासी और 77 आर्म्ड रेजिमेंट नाभा (पटियाला) में तैनात सैन्य कर्मचारी निरवैर सिंह को नामजद किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना सदर की टीम नाभा पहुंच चुकी है। पुलिस के पास कोलोनल कमांडिंग अधिकारी अभिषेक उर्दवर्शी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि घटना वाले दिन 2 अप्रैल को उनके जवान नायक गुरजीत सिंह व नायक मनप्रीत सिंह एक स्कॉर्पियो कार सवार होकर सैन्य क्षेत्र में निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार सवार बड़ी तेज रफ्तार से गुजरे तो शक होने पर उनके द्वारा कार का पीछा किया गया। लगभग 500 मीटर दूर जाने पर उक्त कार चालक ने कार को दाईं ओर मोड लिया और जब वे आगे बढ़े तो कार के पास खड़े व्यक्ति ने उस पर पिस्तौल तान कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उनकी गाड़ी की ड्राइवर साइड खिड़की पर और एक टायर पर लगी, जिसके चलते वे स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़ कर वहां से निकल आए। गिरफ्तारी के बाद होगा फायरिंग के कारणों का खुलासा- पुलिस घटना वाले दिन ही पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें अब जांच के आधार पर सैन्य कर्मी निरवैर सिंह को नामजद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नामजद सैन्य कर्मी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही फायरिंग करने के असल कारणों का खुलासा होगा।

   

सम्बंधित खबर