फरीदकोट में लूट की फिराक में खड़े 5 बदमाश पकड़े:किरपान, बेसबॉल और डंडे बरामद, हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटते थे

फरीदकोट जिले में कोटकपूरा पुलिस ने लूटपाट करने की योजना बना रहे गिरोह के 5 सदस्यों को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना सदर कोटकपूरा की पुलिस पार्टी को गश्त और चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक गिरोह के सदस्य हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करते है और गांव देवीवाला के पास लूट की फिराक में खड़े हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 सदस्यों को एक किरपान, एक बेसबॉल और 3 लक्कड़ के डंडों सहित गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों की पहचान गांव कोटसुखिया निवासी हरजिंदर सिंह, सतपाल सिंह, जगदीप सिंह उर्फ काला, यादवीर सिंह उर्फ यादविंदर सिंह और कोटकपूरा निवासी सुखमन सिंह उर्फ सुक्खा के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ सदर कोटकपूरा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ कर बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक खंगालेगी पुलिस इस मामले में डीएसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड में इनमें से 3 आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी व लूटपाट के मामले दर्ज हैं। अब इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ करते हुए बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक खंगाले जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि फरीदकोट जिला पुलिस ने पिछले 9 माह में संगठित अपराध के 51 मामलों में 248 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

   

सम्बंधित खबर