फरीदकोट में अमृतपाल सिंह के समर्थकों का प्रदर्शन:NSA बढ़ाए जाने का विरोध, डिप्टी कमिश्नर से की तत्काल रिहाई की मांग
- Admin Admin
- May 27, 2025
फरीदकोट में आज श्री खडूर साहिब से लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह खालसा पर एनएसए बढ़ाने की कार्रवाई के खिलाफ उनकी नवगठित पार्टी अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला गया। केंद्र समेत राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पंजाब के राज्यपाल के नाम पर डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर को ज्ञापन सौंपा गया। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह खालसा पर कुछ दिन पहले एक बार फिर राज्य सरकार ने एनएसए बढ़ा दिया था। एनएसए वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को अकाली दल वारिस पंजाब ने राज्य भर में सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर डिप्टी कमिश्नरों को ज्ञापन दिए जा रहे है। इसके तहत फरीदकोट में भी प्रदर्शन करते हुए अमृतपाल सिंह पर एनएसए हटाकर उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की गई। लाखों लोगों के चुने प्रतिनिधि पर जुल्म कर रही है सरकार- प्रदर्शनकारी इस अवसर पर पार्टी नेता दलेर सिंह डोड, हरप्रीत सिंह समाध, बाबू सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह पंजगराई, बलकार सिंह जैतो, गुरचरण सिंह सादिक, सूबेदार हरबंस सिंह फौजी, एडवोकेट करनवीर सिंह समेत अन्य नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर राज्य सरकार लाखों लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह खालसा पर एनएसए लगाकर जुल्म कर रही है। उन्हें क्षेत्र के मुद्दों को संसद में उठाने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि यह उत्पीड़न ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यदि अमृतपाल सिंह को जल्द रिहा न किया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा।



