अबोहर में अजमेर का तस्कर गिरफ्तार:2 किलो अफीम बरामद; पुलिस को देखकर भागा, पीछा कर पकड़ा
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

फाजिल्का के अबोहर के खुईयां सरवर पुलिस ने राजस्थान से आ रहे एक तस्कर को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के मौसूदा थाना क्षेत्र के कुंडका लाबा गांव निवासी रामधन माली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इंस्पेक्टर परमजीत कुमार शाम के समय गुमजाल बैरियर पर तैनात थे। इस दौरान श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली। बैग से 2 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह अफीम कहां से लाया था और इसकी सप्लाई कहां-कहां करनी थी। इसके लिए उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।