फाजिल्का में 40 एकड़ गेहूं की फसल जली:बचाव करने के लिए चलाया ट्रैक्टर, ड्राइवर झुलसा; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

फाजिल्का के जलालाबाद में अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई l जिससे कुछ ही समय में करीब 30 से 40 एकड़ फसल जलकर राख हो गई l इस दौरान गांव तारे वाला से एक किसान ट्रैक्टर लेकर आया l जिसने फसल का बचाव करने का प्रयास किया l लेकिन आग भयानक होने के चलते वह आग से झुलस गया l ट्रैक्टर का भी नुकसान हो गया l घटना गांव ढाणी माड़ीयांवाली की है। सरपंच बूटा सिंह ने बताया कि उनके घर के पास ही अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी l जिसके बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि आग इतनी भयंकर रूप में थी l जिसने कुछ समय में बड़ी संख्या में गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि मौके पर गांव तारेवाला से एक किसान अपना ट्रैक्टर लेकर मदद करने के लिए पहुंचा l जिसने जलती आग में ट्रैक्टर चला दिया l ट्रैक्टर चला रहा किसान झुलसा इससे न सिर्फ किसान झुलस गया l बल्कि उसके ट्रैक्टर का भी नुकसान हो गया l घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया l वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची l जिसके बाद आग पर काबू पाया गयाl सरपंच बूटा सिंह का कहना है कि इस हादसे के दौरान पांच किसानों की करीब 30 से 40 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l हालांकि अभी तक आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं

   

सम्बंधित खबर