फाजिल्का में भारत-पाक सीमा के गांव में मिला बम:लोगों ने देखा, पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को बताया

फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव में सेमनाले के पास एक मोर्टार सेल मिला है l गांव के लोगों को देखने के बाद पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को सूचित किया गया l मौके पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल व आर्मी के अधिकारी पहुंचे l पुलिस ने बताया कि यह मोर्टार सेल है, जो पुराना है और चल चुका है l इससे डरने की जरूरत नहीं l पुलिस ने उक्त बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया l फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि फाजिल्का के भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव मुठियावाली में बम मिलने की सूचना मिली थी l इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां बीएसएफ और आर्मी के जवान भी आए l उन्होंने बताया कि जांच दौरान सामने आया है कि यह एक मोर्टार सेल है जो चल चुका है l इससे कोई खतरा नहीं है l इसमें जंग लगी हुई और वह काफी पुराना है l अचानक गांव के पास सेमनाला (नहर) के पास मिट्टी से बरामद हुआ है, जिसे गांव के लोगों ने देखा और उन्हें सूचित किया l फिलहाल पुलिस ने उक्त बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया है l

   

सम्बंधित खबर