फाजिल्का में डेढ़ किलो हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार:बैग में छिपाकर रखी थी, बीएसएफ-सीआईए की संयुक्त कार्रवाई
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

फाजिल्का के सीआईए स्टाफ और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर एक युवक के बैग से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की है l पकड़ा गया आरोपी फिरोजपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की l फाजिल्का सीआईए स्टाफ पुलिस शक्की पुरुषों की चेकिंग ओर नशे के खिलाफ गश्त पर थी l इस दौरान बीएसएफ के साथ पुलिस ने एक सांझा ऑपरेशन किया, जिसमें बताया कि पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त तौर पर कार्रवाई करते हुए फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर लाधूका के नजदीक एक युवक को गिरफ्तार किया है l चेकिंग करने पर उसके बैग से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई है l आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह निवासी गांव अली के फिरोजपुर के रूप में हुई है l पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है। आरोपी फिरोजपुर से हेरोइन की खेप फाजिल्का इलाके में लेकर आया था l