भागकर शादी करने वाले को गांव से निकाला जाएगा:फाजिल्का की चूहड़ीवाला धन्ना की पंचायत का फैसला, नशा बेचने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना की ग्राम पंचायत ने भागकर शादी करने वाले जोड़ों और नशा तस्करी के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। पंचायत के फैसले के मुताबिक, ऐसे लोगों को गांव में रहने नहीं दिया जाएगा और अगर कोई भी उनकी मदद को आगे आएगा तो उनका भी बायकॉट किया जाएगा। गांव की महिला सरपंच के लड़के प्रतिनिधि सरपंच पवन कुमार ने बताया कि उनके गांव चूहड़ीवाला धन्ना की पंचायत ने गांव में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है l उन्होंने कहा कि गांव में नशा बेचने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनकी मदद को आगे आने वालों का बायकॉट किया जाएगा l उनका सामाजिक तौर पर भी बहिष्कार किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि उनके गांव के लड़का-लड़की अगर भाग कर आपस में या फिर भाग कर शादी करते है तो उन्हें गांव से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा l इतना ही नहीं स्कूल से छुट्टी वक्त चौक चौराहों पर खड़े होने वाले लड़कों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी l