पलवल : पेयजल संकट से परेशान महिलाएं सड़क पर उतरी,मटके-बाल्टियां फेंककर किया विरोध
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

पलवल 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले के होडल उपमंडल के डाढ़का गांव में पेयजल संकट गहरा हुआ है। होली के बाद से ही पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। महिलाओं ने एकजुट होकर पेयजल विभाग के खिलाफ गुरूवार को प्रदर्शन किया। गुस्साई महिलाओं ने मटके और बाल्टियां फेंककर अपना विरोध जताया। गांव के लोगों को या तो टैंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है या फिर चार किलोमीटर दूर सौंध गांव के जंगलों से पानी लाना पड़ रहा है। गरीब परिवारों की महिलाएं सिर पर मटके रखकर इतनी दूर से पानी ला रही हैं। कई लोगों को खारा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
नूर मोहम्मद, मुस्ताक, अशरफ, नसीर खान और मुबारिक समेत रुकसिना, साहूनी, सायरा और रेशमी जैसी महिलाओं का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग के अधिकारी कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि इतनी गर्मी में दूर से पानी लाना उनके लिए बेहद कठिन हो रहा है।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार गांव के सरपंच व पेयजल विभाग से अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक भी पीने के पानी की समस्या ज्यों की त्यों है। गांव में लगभग सात हजार की आबादी है, जो कि पिछले एक महीने से पीने के पानी को लेकर परेशान है। उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग के जेई प्रिंस व एसडीओ अजय कांगरा को भी समस्या से अवगत करा दिया है, लेकिन उनसे आश्वासन के अलावा समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।
विभाग के एसडीओ अजय कांगरा का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में कल ही आया है। उन्होंने कहा कि करमन बॉर्डर से आने वाली पानी की पाइप लाइन की जांच के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। पानी की पाइप में पानी कम जा रहा है, तो उसे किसी और पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। जिससे कि गांव में पानी की आपूर्ति पूरी हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग