फाजिल्का की मंडियों में गेहूं खरीद रुकी:मंडी सुपरवाइजर से मारपीट, कमेटी चेयरमैन और साथी पर FIR

फाजिल्का में अरनीवाला मार्केट कमेटी सुपरवाइजर को ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मार्केट कमेटी चेयरमैन और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया l अब मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है l जिले के तमाम मंडी अधिकारी यूनियन स्तर पर इकट्ठा और फाजिल्का की अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद बंद कर दी है l इस मामले में मार्केट कमेटी के चेयरमैन को अरेस्ट करने और उसे चेयरमैन के पद से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है l फाजिल्का मार्केट कमेटी के सचिव मनदीप रहेजा ने बताया कि अरनीवाला मार्केट कमेटी से सुपरवाइजर गौरव मोंगा के साथ ऑफिस में बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगे l मार्केट कमेटी के चेयरमैन और साथी पर FIR घायल मंडी सुपरवाइजर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के बयान दर्ज कर मार्केट कमेटी के चेयरमैन और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसको लेकर पंजाब राज मार्केट कमेटी कर्मचारी यूनियन, पंजाब राज फील्ड ऑफिसर्स और पंजाब मंडी बोर्ड कर्मचारी यूनियन द्वारा इकट्ठा होकर उक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन को अरेस्ट करने और उन्हें उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की l उधर जिला मंडी अधिकारी सलोध बिश्नोई का कहना है कि बीते कल से बंद की कॉल दी गई थी l लेकिन आज बातचीत चल रही है और मंडी में किसान परेशान न हो, इसके लिए गेहूं खरीद शुरू करवाई जा सकती है l

   

सम्बंधित खबर