फाजिल्का में पेंशनर्स का प्रदर्शन:डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब सरकार का पुतला फूंका, 8 बार मीटिंग रद्द करने का आरोप
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

फाजिल्का में पंजाब मुलाजिम पेंशन सांझे फ्रंट ने पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर चर्चा के लिए मीटिंग का समय नहीं दे रही है। फ्रंट के नेताओं ने कहा कि न तो उनकी मांगें मानी जा रही हैं और न ही वार्ता के लिए समय दिया जा रहा है, जिसके कारण वे सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बूटा सिंह बराड़ ने बताया कि 24 और 25 मार्च को पंजाब स्तरीय दो रैलियां आयोजित की गईं, जिसके बाद सरकार ने 15 अप्रैल को मीटिंग का समय दिया। लेकिन निर्धारित दिन पर मीटिंग को बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लगभग 8 बार मीटिंग का समय देकर बाद में मीटिंग रद्द कर दी गई। महंगाई भत्ते की कटौती का विरोध पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में 6वें पे कमीशन की सिफारिशों को 2/59 फैक्टर के साथ लागू करना शामिल है। इसके अलावा 13 प्रतिशत महंगाई भत्ते की कटौती का भी विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की उपेक्षा के कारण उनमें भारी रोष है, जिसके चलते उन्हें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी फ्रंट के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर सरकार की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।