फाजिल्का में हेरोइन समेत 3 गिरफ्तार:चेकिंग देखकर भागे, बाइक गिरने के बाद पुलिस ने पकड़ा; पिस्टल और मैगजीन बरामद

फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 युवकों को गिरफ्तार किया है l जिनसे हेरोइन, एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं l आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव आहल बोदला के नजदीक नाकाबंदी की थी l इस दौरान तीन युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया गया l पुलिस को देख तीनों ने भागने की कोशिश की l लेकिन वह बाइक से गिर गए l जिन्हें पुलिस टीम ने काबू कर लिया। 30 ग्राम हेरोइन मिली आरोपियों के पास 30 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए l जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है l पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरभजन सिंह और विश्वजीत सिंह निवासी गांव लक्खे के उताड़ और हरदीप सिंह निवासी गांव झुग्गे लाल सिंह के रूप में हुई है l आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस उन्होंने बताया कि हरदीप सिंह पर पहले भी मुकदमे दर्ज है l फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही l कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा l जिसके बाद ही इनके नेटवर्क का खुलासा होगा।

   

सम्बंधित खबर