फाजिल्का में बेरोजगारी के खिलाफ स्टूडेंट यूनियन का प्रदर्शन:बोले- 29 को एम्प्लॉयमेंट ऑफिस का घेराव करेंगे, युवा गलत रास्ते पर जा रहे
- Admin Admin
- May 28, 2025

फाजिल्का में पंजाब स्टूडेंट यूनियन का रोष प्रदर्शन। प्रताप बाग में आयोजित विशेष बैठक में यूनियन ने की बड़ी घोषणा। बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के विरोध में 29 को एम्प्लॉयमेंट ऑफिस का घेराव करेंगे। पंजाब स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार दफ्तर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। गांवों में सर्वे और रोजगार का प्रबंध करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसे वे पूरा करने में विफल रहे हैं। बैठक में रोजगार संकट को लेकर विचार चर्चा हुई है l यूनियन ने नई शिक्षा नीति का भी विरोध किया। उनकी मांग है कि पंजाब में शिक्षा नीति स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाई जाए और युवाओं के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर सुनिश्चित किए जाएं।