फाजिल्का में पीर बाबा की दरगाह में चोरी:ताला टूटा मिला, कैश और सामान लेकर भागे चोर
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

फाजिल्का की अनाज मंडी के नजदीक पीर बाबा की दरगाह में चोरी हुई है l चोरों ने ताला तोड़कर बैटरी, इनवर्टर सहित गल्ले को तोड़ उसमें से नकदी चोरी कर ली गई l फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस को की गई है l जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी किशोर कुमार ने बताया कि फाजिल्का की अनाज मंडी के मुख्य गेट के पास पीर बाबा की दरगाह है l जहां पर सफाई करने आए सेवादार ने देखा कि बाबा की दरगाह के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला l अंदर देखा तो गल्ला भी टूटा हुआ था l हालांकि उन्होंने बताया कि गल्ले में करीब 20 से 25, 000 की नगदी भी चुरा ली गई है l जबकि चोर इनवर्टर और बैटरी चोरी करके ले गए हैं l इसको लेकर उनके द्वारा शिकायत पुलिस को की गई है l उधर सिटी थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है l पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है l