फाजिल्का में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां रोकी:पुलिस बोली- बिना ढके ले जाई जा रही, नंबर प्लेट भी नहीं मिली

फाजिल्का में आज पुलिस ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक लिया l ये बिना बिना ढके खुलेआम मिट्टी ले जा रहे थे। घटना जलालाबाद के बाजार की है। मिट्टी उड़कर लोगों पर पड़ रही थी l पुलिस ने कहा कि कई ट्रैक्टरों के नंबर भी नहीं है, जिसको लेकर ट्रालियों को रोक लिया है l ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सूरज प्रकाश ने बताया कि लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि मिट्टी से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर ट्रालियां बाजार से गुजर रही है, जो न तो ढकी होती है और न ही उन पर कोई पानी डाला जाता है l इस वजह से मिट्टी उड़कर लोगों पर पड़ती है और हादसे का कारण बन रही है l इसके तहत आज उन्होंने बाजार से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां गुजरती देख उन्हें रोक लिया, जिनमें से कुछ ट्रैक्टर पर नंबर भी नहीं है l और न ही मिट्टी को ढका गया है और न कोई पानी डाला गया है l ओवरलोड मिट्टी भरकर ट्रैक्टर डालियां जा रही थी, जिन्हें रोक लिया गया है l उन्होंने बताया कि यह मिट्टी किसी के खेत से आ रही है जो ईंटों के भट्टे पर ले जाई जा रही है l ट्रैक्टर ड्राइवरों ने ठेकेदार से बात करने की सिफारिश की, जिस पर पुलिस ने ठेकेदारों को तलब किया है l पुलिस अधिकारी का कहना है कि ठेकेदार से बातचीत के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी l

   

सम्बंधित खबर