जालंधर में ईंट से हमला कर युवक की हत्या:शराब के नशे में दोस्तों में हुई बहस; यूपी का रहने वाला, आरोपी गिरफ्तार

जालंधर के संजय गांधी नगर में शुक्रवार उस समय सनसनी फैल गई जब नहर पुल के पास स्थित शराब के ठेके के बाहर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही फोकल पॉइंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों की जांच के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीपू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने कहा- सुबह करीब 7 बजे इलाके के लोगों ने सूचना दी कि संजय गांधी नगर नहर पुल के पास शराब ठेके के बाहर एक युवक का खून से सना शव पड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी बैरिस्टर प्रसाद के रूप में हुई, जो फिलहाल फोकल पॉइंट नहर के पास रह रहा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। आरोपी को उसके क्वार्टर से गिरफ्तार किया इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि मृतक के साथ रहने वाला दीपक उर्फ दीपू घटना की रात उसके साथ शराब पीने गया था। मृतक के परिजनों ने भी बताया कि दीपक उनके घर में ही रहता था और गुरुवार रात दोनों संजय गांधी नगर नहर पुल के पास शराब पीने गए थे। पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी दीपक को उसके क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया। शराब के नशे में दोनों की हुई बहस पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि शराब पीते समय किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद उसने ईंट उठाकर बैरिस्टर के सिर पर वार कर दिया। आरोपी के मुताबिक उसे लगा कि बैरिस्टर सिर्फ बेहोश हुआ है, इसलिए वह घर जाकर सो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आज (शनिवार) उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर