जालंधर में ऑपरेशन कासो:3 थानों की पुलिस ने अचानक मारा छापा, इलाके को सील कर तस्करों के घर खंगाले
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन कासो चलाया गया। ऑपरेशन कासो के तहत आज जालंधर ग्रामीण पुलिस ने शाहकोट में सर्च ऑपरेशन चलाया। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दिए गए आदेशों के बाद आज यानि रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क ने बताया- सब डिवीजन शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने भारी फोर्स के साथ थाना शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया के इलाकों में कासो अभियान चलाया। इन ऑपरेशन के तहत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन के बारे में पहले से किसी को जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस ने तुरंत फोर्स के साथ घरों की तलाशी शुरू कर दी। डीएसपी बोले- तीन थानों की पुलिस लेकर सर्च करने पहुंचे शाहकोट सब डिवीजन के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशेयां विरुद्ध के तहत आज शाहकोट रेंज में कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में कुल तीन थानों की पुलिस को शामिल किया गया था। जिसमें शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया खास की पुलिस का नाम शामिल है। इस बार जांच की गई है कि कौन-कौन लोग नशा तस्करी में शामिल थे और उनके पास संपत्ति कितनी है। उक्त संपत्ति का सोर्स क्या है। इस सभी पहलुओं पर भी इस बार काम कर रहे हैं।