
जालंधर| भारत विकास परिषद की जालंधर मुख्य शाखा एवं अर्बन एस्टेट शाखा की ओर से संयुक्त रूप से श्री गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस -1 में मौंगो फेस्टिवल एवं सावन मनभावन उत्सव का आयोजन रविवार 13 जुलाई को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की प्रधान राजविंदर कौर, सचिव कंचन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीना मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे शुरू किया जाएगा। सुमित शर्मा एंड पार्टी प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे। वहीं कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर वनीत धीर, आप के सेंट्रल हलका प्रभारी नितिन कोहली और कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट नरिंदर शर्मा (महासचिव, पंजाब पश्चिम, भाविप) मौजूद रहेंगे।