पूर्वी यूपी में विस्तार करेगा जनसत्ता दल, तीन अगस्त काे मीरजापुर में बैठक से हाेगी शुरुआत
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
वाराणसी, 02 अगस्त (हि.स.)। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज ने शनिवार काे बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी विस्तार करने की योजना है। इसकाे लेकर वाराणसी, मीरजापुर और आजमगढ़ मंडलाें में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक होने जा रही हैं। इन बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भैया माैजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक की शुरुआत मीरजापुर मंडल से होगी। जहां जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।मीरजापुर मंडल की बैठक में शामिल हाेने के लिए मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियाें को तीन अगस्त को मीरजापुर के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे आमंत्रित किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि वाराणसी मंडल की समीक्षा बैठक को वाराणसी के सर्किट हाउस में 4 अगस्त की सुबह 11 बजे रखा गया है। इसमें वाराणसी मंडल के चारों जनपदों वाराणसी, जौनपुर, चंदौली एवं गाज़ीपुर के समस्त प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण उपस्थित होगें। इसी तरह आजमगढ़ मंडल की बैठक में आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के समस्त प्रमुख चेहरे एवं पदाधिकारीगण उपस्थित होगें। आजमगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक 5 अगस्त की सुबह प्रातः काल 11 बजे आजमगढ़ के सर्किट हाउस में रखी गई है। तीन दिन लगातार पूर्वी मंडलों की बैठक के बाद आगामी चुनावों को लेकर पार्टी अपनी तैयारी में उतर जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



