कपूरथला में दिनदहाडे़ बंद मकान से चोरी:2.9 लाख रुपए- मोबाइल चुरा ले गए चोर, भाई से मिलने गया था मकान मालिक
- Admin Admin
- May 11, 2025
कपूरथला के गांव दाउदपुर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। गांव निवासी गुरबचन सिंह के घर से चोर 2.9 लाख रुपए की नकदी, एक मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा ले गए। घटना आज (रविवार) सुबह की है। गुरबचन सिंह के माता-पिता जालंधर में एक भोग समागम में गए थे। गुरबचन सुबह 11 बजे घर को ताला लगाकर अपने भाई की दुकान गांव रायपुर अराइयां चले गए। अलमार का लॉकर तोड़ा दोपहर करीब 2 बजे जब वह खाना खाने घर लौटे तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोर घर में से नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोर अपनी चप्पलें और एक झोला मौके पर छोड़ गए हैं। पीड़ित परिवार ने पहले खुद चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। कोई सुराग नहीं मिलने पर थाना ढिलवां पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



